“जोहर, मैं प्रीतम तैसुम ! जब जब मेरा साला हॉस्पिटल में भर्ती होता था उन्हें रक्त की बहुत जरूरत होती थी। इस मामले में donate blood website के volunteers ने बहुत बार हमें रक्त उपलब्ध कराए हैं। donate blood के द्वारा मिली मदद कभी नहीं भूल पाऊँगा। मैं सभी volunteers को दिल से धन्यवाद देता हूँ और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।”
Pritam Taisum
“जब मेरा दोस्त का एक्सीडेंट हो गया था तो उन्हें चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसका खून बहुत निकल गया था तो उन्हें B+ 2 यूनिट चाहिए था। उस समय donate blood website के volunteers ने मेरे दोस्त के लिए 2 यूनिट रक्त उपलब्ध किए थे। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूँ।”
देवेंद्र नायक
“मेरा पापा का ऑपरेशन Rourkela के Ispat General hospital में होने वाला था और मुझे O- रक्त की 4 यूनिट जरूरत हो रही थी। तभी मेरे दोस्त बिना दिग्गी के मदद से donate blood website के head coordinator रबिन्द्र गिलुवा से बात हुई और उन्होंने ने हमे 4 यूनिट O- रक्त उपलब्ध कराए थे। मैं बिना, रबिन्द्र और donate blood के volunteers का बहुत शुक्रगुजार हूँ।”
रीता महतो
“जब मेरे रिश्तेदार वालों को rly hospital, ckp में B+ 2 यूनिट चाहिए थे। तब स्काउट्स के सदस्यों द्वारा रबिन्द्र गिलुवा (head coordinator of Donate blood) से बात हुआ। उस समय हम लोग मरीज को छोड़ कर कहीं जा भी नही सकते थे। रबिन्द्र गिलुवा ने खुद अपनी निजी वाहन से चाईबासा ब्लड बैंक जा कर हमारे लिए 2 यूनिट B+ ब्लड ले आए थे। दिल से धन्यवाद देती हूँ और donate blood website की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।”
Basanti Marandi
“मैं रबिन्द्र गिलुवा और donate blood website के सभी volunteers को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ। बंगलुरू जैसे बड़े शहर में मेरा कोई पहचान नही है। और पापा का ऑपरेशन होने वाला था। पर रबिन्द्र गिलुवा के मदद से donate blood website के volunteers ने मुझे ब्लड उपलब्ध कराए थे।”
Sukhmati Hessa